SSC CHSL 2021 Result Out For Skill Test At Ssc.nic.in 16160 Candidates Selected For DV Round


SSC CHSL 2021 Skill Test Result Declared: एसएससी ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (10+2) एग्जामिनेशन, 2021 का स्किल टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने ये एग्जाम दिया हो, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – ssc.nic.in. जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में 16 हजार से ज्यादा कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. इन चयनित कैंडिडेट्स को अब अगले राउंड की परीक्षा देनी होगी.

कहां किसका हुआ सेलेक्शन

टाइपिंग टेस्ट (लिस्ट – I) के लिए कुल 14873 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. वहीं डीईएसटी (सीएजी) (लिस्ट – II) में कुल 220 कैंडिडेट्स चुने गए हैं. 1067 उम्मीदवारों का चुनाव डीईएसटी (सीएजी को छोड़कर) (लिस्ट III) (प्रोविजनली) के लिए हुआ है. इन सभी को अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना है.

जल्द जारी होगा डीवी राउंड का शेड्यूल

डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड का शेड्यूल कमीशन के रीजनल ऑफिसेस की वेबसाइट पर जल्द ही रिलीज होगा. कैंडिडेट्स के अनुरोध है कि ताजा अपडेट के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. यहां से उन्हें लेटेस्ट अपडेट मिल जाएंगे.

ऐसे आसानी से चेक करें नतीजे

  • नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
  • यहां होमपेज पर Result नाम की टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद जो पेज खुले उस पर CHSL Skill Test Result नाम के लिंक पर जाएं.
  • मिलने पर इस पर क्लिक करें.
  • इतना करते ही एक पीडीएफ फाइल खुलेगी. इस फाइल में नतीजे चेक करें.
  • यहां से रिजल्ट देखें, प्रिंट निकालें और चाहें तो भविष्य के लिए इसे संभालकर रख लें.
  • अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • डीवी राउंड की तारीखों के लिए भी समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट देखते रहें.

यह भी पढ़ें: NEET MDS परीक्षा का स्कोरकार्ड आज होगा जारी 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link