​SSC GD Constable Result 2023 To Release Soon On Ssc.nic.in Know How To Check


SSC GD Constable 2023: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) जल्द जीडी कांस्टेबल एग्जाम का रिजल्ट जारी करेगा. जिसे उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार अपना रोल नंबर व अन्य जानकारी दर्ज कर नतीजे देख पाएंगे. उम्मीदवार नतीजे चेक करने के लिए यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जीडी कांस्टेबल एग्जाम का आयोजन 10 जनवरी से लेकर 13 फरवरी 2023 तक किया गया था. जबकि 18 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक उम्मीदवारों को आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया गया था. भर्ती अभियान के जरिए चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सीआईएसएफ, बीएसएफ सहित अन्य विभागों में की जाएगी. जीडी कांस्टेबल परीक्षा हर साल आयोग की ओर से आयोजित की जाती है. इस एग्जाम में देशभर से हर साल लगभग 40 लाख उम्मीदवार शामिल होते हैं. 

अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के जरिए 50187 पद पर भर्तियां होनी है. इस भर्ती के लिए आयोजित लिखित एग्जाम में सफल होने वाले उम्मीदवार को फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिर बाद में अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए आना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की सहायता ले सकते हैं.

कैसे देख पाएंगे रिजल्ट

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • स्टेप 2: फिर उम्मीदवार होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: अब उम्मीदवारों को यहां सम्बंधित पीडीएफ फाइल दिखेगी.
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार पीडीएफ फाइल को डाउनलोड करें.
  • स्टेप 5:  अब उम्मीदवार अपना रोल नंबर सर्च करें.
  • स्टेप 6: अंत में उम्मीदवार रिजल्ट की पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें.

यह भी पढ़ें- ​UGC NET 2023 Result: नेट यूजीसी परीक्षा का रिजल्ट जल्द होगा जारी, ऐसे कर पाएंगे चेक

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link