Sunil Gavaskar Gets His Hair Cut By The Umpire During The India-England Match At Old Trafford Here Know The Complete Story


Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोस्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान पर किया. सुनील गावस्कर ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 65 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 67 रनों का अहम योगदान दिया. वहीं, भारतीय टीम ने पहली बार टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को हराया. सुनील गावस्कर के वैसे तो कई किस्से मशहूर हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार इस दिग्गज खिलाड़ी को टेस्ट मैच के दौरान अपने बाल कटवाने पड़े. दरअसल, अंपायर ने मैच रोक कर सुनील गावस्कर के बाल काटे.

जब मैच रोककर अंपायर ने काटे सुनील गावस्कर के बाल

यह वाक्या साल 1974 का है. भारत और इंग्लैंड की टीम ओल्ड ट्रेफोर्ड के मैदान पर आमने-सामने थी. सुनील गावस्कर को बल्लेबाजी करते वक्त बड़े-बड़े बालों की वजह से गेंद देखने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद इस दिग्गज ने अंपायर डिकी बर्ड से अपने बाल कटवाए. अंपायर डिकी बर्ड ने गेंद का धागा काटने वाली कैची से उनके बाल काटे. साथ ही उन्होंने मन में बुदबुदाते हुए कहा पता नहीं आजकल अंपायर को क्या- क्या करना पड़ रहा है. इसके अलावा सुनील गावस्कर के कई ऑन फील्ड और ऑफ फील्ड किस्से फैंस के बीच काफी मशहूर हैं.

सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था धमाकेदार डेब्यू

गौरतलब है कि सुनील गावस्कर ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोस्ट ऑफ़ स्पेन के मैदान पर किया. सुनील गावस्कर ने अपने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 65 रन बनाए. वहीं, इस सीरीज में सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 154.80 की बेहतरीन औसत से कुल 774 रन बना डाले. सुनील गावस्कर ने अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में 4 शतक और 3 अर्धशतक बना डाले. यह आज तक डेब्यू सीरीज में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: गौतम गंभीर ने केएल राहुल की तारीफ में गढ़े कसीदे, बोले- ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान के पास स्थिर दिमाग है’

Shakib Al Hasan: इंग्लैंड के खिलाफ आखिर वनडे में शाकिब ने हासिल की खास उपलब्धि, शेन वार्न और शाहिद अफरीदी को छोड़ा पीछे



Source link