Sunil Gavaskar Says Austrlian Selectors Should Resign Even If Australia Win Ahmedabad Test | IND Vs AUS 4th Test: ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स पर बुरी तरह भड़के सुनील गावस्कर, बोले


Sunil Gavaskar on Austrlian Selectors: भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने यह तक कह दिया है कि अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम अहमदाबाद टेस्ट जीतकर चार मैचों की इस सीरीज को ड्रॉ भी कर लेती है तो भी ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स को रिजाइन कर देना चाहिए. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जैसी अहम सीरीज में अपनी स्क्वाड में तीन चोटिल खिलाड़ियों को शामिल करने को लेकर गावस्कर ने यह बात कही है.

‘स्पोर्ट्सस्टार’ के लिए एक कॉलम में सुनील गावस्कर ने लिखा है, ‘पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अलग-अलग मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने खिलाड़ियों की आलोचना कर रहे हैं लेकिन वास्तव में टारगेट पर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को होना चाहिए. उन्होंने कैसे उन तीन खिलाड़ियों को चुन लिया, जिनके बारे में वह जानते थे कि वे शुरुआती दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो सकेंगे. यह आधी सीरीज की बात थी. ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनजमेंट के पास महज 13 में से 11 खिलाड़ी चुनने का विकल्प रह गया था.’

गावस्कर ने लिखा, ‘इसके बाद वे (ऑस्ट्रेलियाई सिलेक्टर्स) एक नए खिलाड़ी (मैथ्यू कुह्नेमन) को टीम में लेकर आए, जबकि उनके पास पहले से ही उनके (कुह्नेमन) जैसा एक गेंदबाज मौजूद था. अगर वह जानते थे कि उनकी टीम में पहले से मौजूद एक स्पिनर इतना परफेक्ट नहीं है तो उसे शुरुआत में स्क्वाड में चुना ही क्यों गया था. इसका मतलब यह है कि टीम प्रबंधन को 12 में से 11 खिलाड़ी चुनने पड़ रहे थे. यह वाकई शर्मनाक है. अगर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं में थोड़ा सा भी जिम्मेदारियों का सेंस है तो उन्हें फौरन रिजाइन कर देना चाहिए, भले ही ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद टेस्ट जीतकर सीरीज को 2-2 से बराबर कर दे.’

ऑस्ट्रेलियाई चयनर्ताओं की चूक
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के शुरुआती दो टेस्ट मैचों के लिए मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन और जोश हेजलवुड उपलब्ध नहीं हो सके थे. यह तीनों खिलाड़ी अपनी-अपनी चोटों से पूरी तरह उबर नहीं पाए थे. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम ने एश्टन एगर और मिचेल स्वेप्सन जैसे स्पिनर्स के टीम में होने के बावजूद मैथ्यू कुह्नेमन को बीच सीरीज में स्क्वाड में शामिल किया था.

यह भी पढ़ें…

WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में बहुत छोटी रखी गई है बाउंड्री, जानें कितनी है दूरी और क्यों लिया गया यह फैसला



Source link