The Elephant Whisperers: ऑस्कर विनिंग फिल्म 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' OTT के किस प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है? जानिए यहां



<p style="text-align: justify;"><strong>The Elephant Whisperers Online:</strong> प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की डॉक्यूमेंट्री ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर अवॉर्ड 2023 जीतकर देश का नाम ऊंचा कर दिया है. दरअसल ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर डॉक्यूमेंट्री फिल्म को मिली इस जीत पर पूरा देश फख्र महसूस कर रहा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गुनीत मोंगा और कार्तिकी ने लिया अवॉर्ड</strong><br />गुनीत मोंगा के डायरेक्शन में बनी ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ कार्तिकी गोंजाल्विस की पहली मूवी है. अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही गुनीत और कार्तिकी खुशी से फूली नहीं समाई और उन्होंने स्टेज पर पहुंचकर प्राउड के साथ अवॉर्ड लिया. इस दौरान कार्तिकी ने अपनी विनिंग स्पीच में अवॉर्ड को देश और फैमिली को डेडिकेट किया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ओटीटी पर कहां अवेलेबल है ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’&nbsp;</strong><br />वहीं अगर आप इस ऑस्कर अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को देखने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अवेलेबल है. इस शानदार डॉक्यूमेंट्री को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="The Elephant Whisperers | Official Trailer | Netflix India" src="https://www.youtube.com/embed/a0J0b_OVa9w" width="1128" height="634" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या है ‘</strong><strong>द एलिफेंट व्हिस्परर्स’&nbsp;</strong><strong> की कहानी</strong><br />बता दें कि ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’&nbsp; दो हाथियों की देखभाल करने वाले बमन और बेला के ईर्द-गिर्द बुनी गई है. ये फिल्म नेचर से जोड़ी गई है. फिल्म की पूरी कहानी हाथी और उनके मालिक के प्यार पर फोक्सड है. कहानी में दोनों की बॉन्डिंग दिल जीत लेती है और इसने हर किसी को प्रभावित किया है. इस फिल्म की तारीफ प्रियंका चोपड़ा ने भी की थी. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, &ldquo; फुल ऑफ इमोशंस वाली डॉक्यूमेंट्री, मैंने हाल ही में देखी है बहुत अच्छी लगी है. इस अमेजिंग स्टोरी को दिखाने के लिए कार्तिकी गोंजाल्विस और गुनीत मोगा को थैंक्यू.&rdquo;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/oscars-2023-rahul-sipligunj-and-kaala-bhairava-song-rrr-naatu-naatu-got-standing-ovation-2356610">Oscar 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में Naatu Naatu ने लगाई स्टेज पर आग, परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन, देखें वीडियो</a></strong></p>



Source link