This Is The Worlds Most Expensive School One Year Fee Is More Than One Crore


जैसे-जैसे महंगाई बढ़ रही है, वैसे वैसे शिक्षा भी महंगी हो रही है. भारत में कई ऐसे स्कूल हैं जिनकी फीस इतनी ज्यादा है कि आम घरों के बच्चे उस स्कूल में पढ़ने का सपना भी नहीं देख सकते. इसी तरह दुनिया भर में भी कई ऐसे स्कूल है, जहां सिर्फ चंद रईस परिवारों के बच्चे ही पढ़ते हैं. इन स्कूलों में 1 साल में इतनी फीस लगती है, जितने में 3 बच्चे अपनी पूरी डॉक्टरी की पढ़ाई कंप्लीट कर लें. आज इस आर्टिकल में हम आपको दुनिया के सबसे महंगे स्कूल के बार में बताएंगे. इसके साथ ही यह भी बताएंगे कि यहां कितनी फीस लगती है.

कौनसा स्कूल है दुनिया का सबसे महंगा स्कूल

दुनिया का सबसे महंगा स्कूल स्विट्जरलैंड में मौजूद है. इसे यूरोप का भी सबसे महंगा स्कूल कहा जाता है. स्विजरलैंड में ऐसे कई स्कूल हैं जो दुनिया के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में दर्ज हैं. इन स्कूलों की फीस 50 लाख से लेकर 1 करोड़ रुपए तक है. दुनिया के सबसे महंगे स्कूल का नाम है Institut Le Rosey. स्कूल में सिर्फ दुनिया भर के अमीर घरानों के बच्चे ही पढ़ते हैं.

मिलती हैं ऐसी सुख सुविधाएं

यहां हर तरह की सुख सुविधाएं इन बच्चों को दी जाती हैं. यहां लगने वाली फीस अगर आप सुन लें तो आपके होश उड़ जाएंगे. इस स्कूल में पढ़ने के लिए आपके बच्चे को सालाना 1 करोड़ 7 लाख 27 हजार से ज्यादा फीस चुकानी पड़ती है. स्विट्जरलैंड में ये दो कैंपस वाला अकेला बोर्डिंग स्कूल है. इस स्कूल में टेनिस कोर्ट, शूटिंग रेंज , एक्वेस्ट्रेन सेंटर और करीब 4 अरब की लागत से बना हुआ एक शानदार कॉन्सर्ट हॉल है.

शिक्षा पर दिया जाता है खास ध्यान

इस स्कूल में आम स्कूलों की तरह पढ़ाई नहीं होती. यहां बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इस स्कूल में 420 बच्चों पर कुल 150 टीचरों को अपाइंट किया जाता है. यहां हर क्लास में सिर्फ 10 छात्र ही होते हैं. सबसे खास बात ये है कि यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है. यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों के बच्चों के लिए इस स्कूल में तीस सीटें रिजर्व रहती हैं. इसके साथ ही इन बच्चों को अच्छी खासी स्कॉलरशिप भी दी जाती है.

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे छोटा स्कूल, सिर्फ एक बच्चा करता है पढ़ाई

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link