<p style="text-align: justify;"><strong>Dimple Kapadia And Sunny Deol Affair:</strong> सनी देओल और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के चर्चे 80 के दशक में खूब सुनाई देते थे और आलम ये है कि इतने सालों बाद भी दोनों की नजदीकियों की खबरें आती हैं. कुछ साल पहले ही उन्हें साथ में स्पॉट किया गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं एक वक्त ऐसा था जब ये दोनों एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि दोनों की शादी खबरें तक सामने आने लगी थी. </p>
<p style="text-align: justify;">उस समय कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि सनी देओल ने अपने पिता धर्मेंद्र की ही तरह शादीशुदा होते हुए भी डिंपल कपाड़िया संग गुपचुप शादी रचा ली है. हालांकि दोनों ही स्टार्स ने इस खबरों पर कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया. लेकिन पिंकविला की रिपोर्ट में ये दावा किया गया कि सनी और डिंपल एक दूसरे के इतने करीब आ गए थे कि एक वक्त ट्विंकल खन्ना उन्हें छोटे पापा तक बुलाने लग गई थी. ऐसा कहा जाता है कि इनकी नजदीकियों से डिंपल कपाड़िया के दोनों बच्चे उन्हें पिता समान प्यार करने लगे थे. </p>
<p style="text-align: justify;">अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि कर पाना तो मुश्किल है लेकिन हां दोनों के अफेयर ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. ऐसा माना जाता है कि जब राजेश खन्ना की नजदीकियां टीना मुनीम के साथ बढ़ने लगीं तो डिंपल ने भी सनी देओल में अपना साथी खोज लिया और दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे. इनका इश्क परवान जब चढ़ा जब डिंपल ने साल 1982 में राजेश खन्ना से अलग होने का फैसला किया. हालांकि दोनों ने बच्चों के खातिर एक दूसरे रिश्ता कायम रखा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अमृता सिंह से भी जुड़ा था नाम</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऐसा कहा जाता है कि सबसे पहली बार सनी देओल का नाम उनकी पहली को स्टार अमृता सिंह के साथ जुड़ा था. लेकिन सनी देओल की शादी की खबर सामने आते ही अमृता ने उनसे अपने रास्ते अलग कर लिए. मजेदार बात ये रही कि जिस समय उनका नाम अमृता से जुड़ा उस वक्त एक तो वो शादी शुदा थे और दूसरी ओर अमृता के अलावा उनकी नजदीकियां डिंपल कपाड़िया के साथ भी बढ़ रही थी. ऐसे में ये सब जानने के बाद अमृता ने उनसे अलग होना ही बेहतर समझा. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/amrita-singh-heart-was-broken-by-the-news-of-sunny-deol-secret-marriage-2399773">Sunny Deol की शादी की खबर से टूट गया था अमृता सिंह का दिल, डिंपल कपाड़िया संग अफेयर पर दिया था ये बयान</a></strong></p>
Source link
