TJMM Box Office Collection: शानदार वीकेंड के बाद ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की कमाई में आई गिरावट, सोमवार को फिल्म ने इतने करोड़ बटोरे



<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>TJMM Box Office Collection Day&nbsp;</strong><strong>6:</strong>&nbsp;&nbsp;रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर लव रंजन की रोमांटिक-कॉमेडी ने अपने गानों और अच्छी कहानी से सभी को अपना दीवाना बना लिया है. बॉलीवुड ने पिछले कुछ समय में इस तरह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म नहीं बनाई थी. फिल्म के कलेक्शन ने साफ जाहिर कर दिया है कि इसे दर्शकों ने खूब सराहा है और फिल्म ने अपने पहले वीकेंड टिकट खिड़की पर भी अच्छा प्रदर्शन किया&nbsp;और फिल्म 50 करोड़ का आंकड़ा पार करने में सफल रही.&nbsp;चलिए यहां जानते हैं फिल्म का मंडे टेस्ट का रिजल्ट कैसा रहा?</p>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>&nbsp;</strong><strong>&lsquo;तू झूठी मैं मक्कार&rsquo;&nbsp;</strong><strong>का छठे दिन का कलेक्शन कितना रहा?</strong><br />&lsquo;तू झूठी मैं मक्कार&rsquo;&nbsp;को ऑडियंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म में रणबीर और श्रद्धा कपूर की फ्रेश जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं कमाई की बात करें तो &lsquo;तू झूठी मैं मक्कार&rsquo; का पहला वीकेंड तो काफी अच्छा रहा लेकिन फिल्म की कमाई में छठे दिन काफी गिरावट देखी जा रही है. फिल्म ने रिलीज के 6 दिनों में इतनी कमाई की है..</p>
<ul>
<li style="font-weight: 400; text-align: justify;">फिल्म ने पहले दिन&nbsp;15.73&nbsp;करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.</li>
<li style="font-weight: 400; text-align: justify;">&lsquo;तू झूठी मैं मक्कार&rsquo; ने रिलीज के दूसरे दिन 10.34 करोड़ रुपये का कारोबार किया</li>
<li style="font-weight: 400; text-align: justify;">फिल्म के तीसरे दिन की कमाई&nbsp;10.52&nbsp;करोड़ रुपये रही.</li>
<li style="font-weight: 400; text-align: justify;">&lsquo;तू झूठी मैं मक्कार&rsquo;&nbsp;&nbsp;ने पहले शनिवार यानी चौथे दिन 16.57 करोड़ बटोरे.</li>
<li style="font-weight: 400; text-align: justify;">&lsquo;तू झूठी मैं मक्कार&rsquo; ने रिलीज के पांचवे दिन यानी संडे को 17.08&nbsp;करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.</li>
<li style="font-weight: 400; text-align: justify;">फिल्म ने छठे दिन के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक &lsquo;तू झूठी मैं मक्कार&rsquo; ने सोमवार को 6.00 करोड़ रुपये कमाए.</li>
<li style="font-weight: 400; text-align: justify;">&nbsp;इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अब&nbsp; 76.24&nbsp;करोड़ रुपये हो गया है.</li>
</ul>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>&lsquo;तू झूठी मैं मक्कार&rsquo;&nbsp;</strong><strong>से बोनी कपूर ने एक्टिंग में किया है डेब्यू</strong><br />लव रंजन द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म&nbsp;लव फिल्म्स और टी-सीरीज़ फिल्म्स द्वारा निर्मित हैं. अनुभव सिंह बस्सी,&nbsp;डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर ने भी फिल्म में अहम रोल प्ले किया है. फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने तैयार किया है और सभी सॉन्ग्स अमिताभ भट्टाचार्य द्वारा लिखे गए हैं. फिल्म रणबीर और श्रद्धा के इर्द-गिर्द घूमती है जो आसानी से प्यार में पड़ जाते हैं लेकिन फिल्म में इनके ब्रेकअप के बाद कहानी में ट्विस्ट आता है.</p>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;">वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर जल्द ही रश्मिका मंदाना के साथ&nbsp;&lsquo;एनिमल&rsquo;&nbsp;में नजर आएंगे.&nbsp;वहीं&nbsp;&nbsp;श्रद्धा कपूर जल्द ही&nbsp;&lsquo;स्त्री 2&rsquo;&nbsp;की शूटिंग शुरू करेंगी.</p>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/karan-patel-shares-krishna-mukherjee-wedding-picture-and-writes-a-special-note-for-actress-2357349"><strong>Krishna Mukherjee Wedding Photo: रियल लाइफ में दुल्हन बनीं करण पटेल की ऑन स्क्रीन बहू कृष्णा, एक्टर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर</strong></a></p>



Source link