<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>TJMM Box Office Collection Day 10:</strong> रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म ’तू झूठी मैं मक्कार’ को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला है. फिल्म का पहला वीकेंड काफी शानदार रहा था और फिल्म ने पहले ही हफ्ते में 50 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. वहीं इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई हर दिन घटी बावजूद इसके ’तू झूठी मैं मक्कार’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस चंद ही कदम दूर है. चलिए यहां जानते हैं रणबीर-श्रद्धा की रोमांटिक-कॉमेडी ने रिलीज के 10वें दिन कितने करोड़ का बिजनेस किया है.</p>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>'</strong><strong>तू झूठी मैं मक्कार’ </strong><strong>ने 10वें दिन कितना बिजनेस किया है?</strong><br />लव रंजन के डायरेक्शन में बनी फिल्म ’तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर और श्रद्धा की फ्रेश जोड़ी ऑडियंस को काफी पसंद आई है. वहीं फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने अच्छा कलेक्शन कर लिया है. हालांकि फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट भी आ रही है. इन सबके बीच अब ’तू झूठी मैं मक्कार’ के 10वें दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं. सैकलिन की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 3.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. इसी के साथ ’तू झूठी मैं मक्कार’ का कुल कलेक्शन अब 96.01 करोड़ रुपये हो गया है. इन आंकड़ों को देखते हुए उम्मीद और ज्यादा बढ़ गई है कि फिल्म इस शनिवार और रविवार की छुट्टी में 100 करोड़ के कलेक्शन को पार कर ही लेगी.</p>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>100 करोड़ क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है फिल्म</strong><br />’तू झूठी मैं मक्कार’ 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस कुछ ही कदम दूर है. ये आंकड़ा पार करते ही ये फिल्म शाहरुख खान स्टारर फिल्म पठान के बाद <a title="साल 2023" href="https://www.abplive.com/topic/new-year-2023" data-type="interlinkingkeywords">साल 2023</a> की दूसरी शतक लगाने वाली फिल्म बन जाएगी. वहीं फिल्म की कमाई ने मेकर्स और स्टार कास्ट को काफी खुश कर दिया है.</p>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;">बता दें कि ’तू झूठी मैं मक्कार’ में रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर की रोमांटिक केमिस्ट्री ने ऑडियंस को काफी इम्प्रेस किया ही है वहीं फिल्म में बोनी कपूर, अनुभव बस्सी और डिंपल कपाड़िया की एक्टिंग भी दमदार है.</p>
<p style="font-weight: 400; text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें:-</strong><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/ranbir-kapoor-reveals-what-happens-when-he-and-alia-bhatt-fight-says-she-is-lawyer-2360920"><strong>Ranbir Kapoor On Alia Bhatt: ‘आलिया वकील बन जाती हैं’, पत्नी के साथ लड़ाई होने पर क्या करते हैं रणबीर कपूर? एक्टर ने दिया ये जवाब</strong></a></p>
Source link
