Tv Serial Divya Drashti Introduce Ichchadhari Bandar And Ichchadhari Billi Social Media Users Troll


Ichchadhari Bandar in Tv Show: टीवी के डेली सोप दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए कई तरह की तिकड़म करते हैं. रोज कुछ नया दिखाने की मांग राइटर्स को अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करने पर मजबूर कर देती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है टीवी पर आने वाले शो ‘दिव्य दृष्टि’ में. जहां दर्शकों को इच्छाधारी बंदर के दर्शन हो गए. दरअसल टीवी पर कई सालों से इच्छाधारी नागिन को दिखाया जाता रहा है. जो लोगों के लिए आम सा हो गया है, लेकिन इसी कतार में अब कई इच्छाधारी जानवर देखने को मिल रहे हैं. लोग इच्छाधारी मगरमच्छ, छिपकली, बिच्छू तो देख चुके थे, लेकिन अब टीवी पर इच्छाधारी बंदर ने एंट्री ले ली है. जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही. टीवी शो दिव्य दृष्टि में इच्छाधारी बंदर की एंट्री लोगों को हंस-हंसकर लोटपोट होने पर मजबूर कर रही है. साथ ही इसकी क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें लोग काफी मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.

इच्छाधारी बंदर की एंट्री से चकराया दर्शकों का दिमाग
शो के हाल ही में दिखाए गए एक एपिसोड का एक क्लिप सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. जिसमें एक औरत डमरू बजाती नजर आ रही है. बस फिर क्या था डमरू की आवाज सुनते ही इच्छाधारी बंदर अपना असली रूप ले लेता है.इच्छाधारी बंदर को देखकर सभी घरवाले चिल्लाने लगते हैं और बचने लगते हैं. वहीं इच्छाधारी बंदर अपने असल रूप में आते ही हर जगह उत्पात मचाने लगता है.

 


यूजर्स उड़ा रहे मजाक
सोशल मीडिया पर जैसे ही क्लिप सर्कुलर हुई, वैसे ही लोगों ने इसका मजाक बनाना शुरू कर दिया है. कुछ लोगों का कहना है कि आजकल सीरियल नहीं चिड़ियाघर बनाए जा रहे हैं. एक यूजर ने इस क्लिप पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘उठा ले रे बाबा’, वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, ‘छिपकली देख ली, कनखजूरा देख लिया, भैंस और नाग-नागिन भी देख लिया, अब इच्छाधारी बंदर… और कुछ भी बाकी है?’एक यूजर ने कमेंट किया, ‘अब इच्छाधारी कॉकरोच आएगा’. एक अन्य ने लिखा, ‘भाई क्या देख लिया मैंने, अब एसिड से आंखें धोनी पड़ेंगी.’ एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, ‘ये सब इच्छाधारी डायरेक्टर्स के इशारों पर हो रहा है.’

इच्छाधारी बिल्ली की हो चुकी है एंट्री
इस शो में इच्छाधारी बंदर के साथ इच्छाधारी बिल्ली की भी एंट्री हो चुकी है. जहां शो की शुरुआत में दुल्हन बनी लड़की को बिल्ली में बदलते दिखाए जाने से यूजर्स भड़क गए थे. बता दें टीवी शोज में अजीब चीजें दिखाए जाने से मेकर्स आए दिन ट्रोलिंग का सामना कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘हर जनम में आप मेरे…’, Vicky Kaushal को देख फैन ने कर दी ऐसी हरकत, एक्टर ने कुछ इस तरह कराया शांत

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI





Source link