Two More Stars Player Set To Join Skipper Pat Cummins On A Plane To Going Australia Between Test Series Against India


Australia Cricket Team: ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भारत का दौरा अभी तक काफी बुरा साबित हुआ है. टीम ने शुरुआती दोनों टेस्ट मैच में जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसकी हर तरफ आलोचना हो रही है. अब तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले कप्तान पैट कमिंस जहां निजी कारणों की वजह से स्वदेश लौट रहे हैं, वहीं डेविड वॉर्नर के भी वापस देश लौटने की खबरें सामने आ रहीं हैं. इसके अलावा दो और खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया लौट सकते हैं.

दरअसल कंगारू टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस के परिवार के किसी सदस्य की तबियत काफी ज्यादा खराब होने की वजह से वह वापस देश लौट रहें हैं. वहीं उनके तीसरे टेस्ट मैच के पहले टीम के साथ जुड़ने की भी बात कही जा रही है. दिल्ली टेस्ट मैच में करारी हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरे टेस्ट मैच से पहले एक लंबा ब्रेक मिला है ताकि वह खुद को पूरी तरह से संभालकर टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकें.

पैट कमिंस के अलावा फॉक्स क्रिकेट की एक ख़बर के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड जो इस टेस्ट सीरीज से अनफिट होने की वजह से पूरी तरह बाहर हो गए हैं, वह भी देश वापस लौट रहे हैं. लेकिन इन दोनों के अलावा डेविड वॉर्नर को दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान लगी एल्बो में चोट के बाद उन्हें वापस स्वदेश भेजा जा रहा है ताकि वह इस चोट से रिकवर कर सकें. वहीं एशटन एगर और मैथ्यू रेनशॉ के भी स्वदेश वापस लौटने की बात कही जा रही है.

मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन हुए पूरी तरह से फिट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. उससे पहले कंगारू टीम के लिए इस दौरे पर अभी तक जो एक अच्छी खबर सामने आई है, वह यह कि टीम के 2 प्रमुख खिलाड़ी मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन अब पूरी तरह से फिट घोषित कर दिए गए हैं.

वहीं दूसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे, जिनको लेकर एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने यह उम्मीद जताई है कि वह तीसरे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले पूरी तरह से फिट हो जायेंगे.

यह भी पढ़े…

IND vs AUS: इंदौर टेस्ट से पहले सिराज और ईशान किशन का ‘न्यू हेयरस्टाइल’ वायरल, नए लुक में बेहद कूल दिख रहे दोनों खिलाड़ी



Source link