<p style="text-align: justify;"><strong>Uorfi Javed Dooriyan Song:</strong> इंडिया की टॉप सोशल मीडिया सेंसेशन की बात की जाए और उसमें उर्फी जावेद (Uorfi Javed) का नाम शामिल न हो तो ऐसा हो ही नहीं सकता. आए दिन अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उर्फी जावेद का नाम सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन इस समय उर्फी जावेद किसी और वजह से लाइमलाइट का हिस्सा बनी हुई हैं. सोमवार को उर्फी जावेद का लेटेस्ट सॉन्ग ‘दूरियां’ (Dooriyan) रिलीज किया गया है. जिसके लिए मायानगरी मुंबई में एक ग्रैंड सॉन्ग लॉन्च इवेंट भी रखा गया. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उर्फी जावेद का नया गाना आया सामनेऑ<br /></strong>अपने बेबाक अंदाज और अतरंगी ड्रेसिंग सेंस को लेकर उर्फी जावेद का नाम अक्सर चर्चा का विषय बनता है. मौजूदा समय में अपने लेटेस्ट सॉन्ग ‘दूरियां’ की रिलीज को लेकर उर्फी जावेद का नाम छाया हुआ है. 13 मार्च को इरोज यूट्यूब चैनल पर उर्फी जावेद का लेटेस्ट सॉन्ग दूरियां रिलीज किया गया है. जिसको फेमस सिंगर शिवानी कश्यप ने गाया है. उर्फी जावेद के साथ इस गाने में नीरज कुमार भी नजर आ रहे हैं. लेकिन अपने दिलकश स्टाइल और खूबसूरती के दम पर उर्फी जावेद हर किसी का ध्यान खींच रही हैं. इससे पहले उर्फी जावेद आईकॉनिग बॉलीवुड सॉन्ग ‘हाय हाय ये मजबूरी’ के रीमेक में अपनी कातिलाना अदाओं को जलवा बिखेर चुकी हैं.</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/B2rKrfSa0AY" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उर्फी जावेद के गाने को मिले महज इतने व्यूज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">दरअसल उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के ‘दूरियां’ सॉन्ग को सोमवार सुबह में यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. लेकिन रिलीज के 8 घंटे बाद भी उर्फी का ये गाना दर्शकों को दिल को नहीं छू पा रहा है. आलम ये है कि उर्फी जावेद के लेटेस्ट सॉन्ग ‘दूरियां’ (Dooriyan) को 8 घंटे (खबर लिखे जाने तक) में यूट्यूब पर महज 6 हजार 412 व्यूज ही मिल सके हैं, जो उर्फी जावेद के स्टारडम के हिसाब से बेहद कम हैं. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि उर्फी का ये लेटेस्ट गाना अपनी छाप नहीं छोड़ पाया है. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-<a title=" Oscar 2023: RRR के ‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट" href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/oscar-2023-rrr-naatu-naatu-song-wins-95th-academy-awards-bollywood-and-tv-celebs-reaction-2356675" target="_self"> Oscar 2023: RRR के ‘नाटू नाटू’ ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड, स्टार्स ने मनाया जश्न, ऐसे किया रिएक्ट</a></strong></p>
Source link
