UP Board Class 1 To 8 Annual Exam 2023 Dates Released Exams To Be Held In March


UP Board Class 1 to 8 Annual Exam Dates Released: यूपी बोर्ड की क्लास 1 से लेकर 8 तक की वार्षिक परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद ने साफ कर दिया है कि यूपी बोर्ड की इन क्लासेस के पेपर 20 मार्च से 24 मार्च 2023 के बीच आयोजित होंगे. परीक्षा राज्य भर में बने बहुत से केंद्रों में आयोजित की जाएगी. आधिकारिक नोटिस में दी जानकारी के मुताबिक एनुअल एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित होगा. पहली शिफ्ट होगी सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक की और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 12.30 बजे से 2.30 बजे तक की.

इस क्लास की परीक्षा होगी वर्बल मोड में

क्लास 1 की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन केवल वर्बल यानी मौखिक होगा. वहीं क्लास 2 से लेकर 8 तक के एग्जाम वर्बल और रिटेन यानी मौखिक और लिखित दोनों तरह से आयोजित किए जाएंगे. सभी क्लासेस के लिए परीक्षा 50 अंकों की आयोजित होगी. छात्र परीक्षा तारीख के मुताबिक तैयारियों को अंतिम रूप दे सकते हैं.

कब तैयार होगा प्रश्न-पत्र

क्वैश्चन पेपर 3 मार्च 2023 तक तैयार हो जाएगा और यही पेपर संबंधित स्कूलों में 18 मार्च तक पहुंचा दिया जाएगा. इन क्लासेस की कॉपी जांचने के काम परीक्षा खत्म होने के दो दिन के अंदर यानी 26 मार्च से शुरू हो जाएगा. इस काम के लिए कुल 6 दिन मिलेंगे और 26 मार्च को शुरू हुआ इवैल्युएशन 31 मार्च 2023 तक चलेगा.

इस तारीख को जारी होंगे नतीजे

इवैल्युएशन होने और बाकी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद इन परीक्षाओं के नतीजे 31 मार्च 2023 के दिन जारी कर दिए जाएंगे. अन्य किसी भी विषय में डिटेल में जानकारी पाने के लिए उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. ताजा अपडेट के लिए भी समय-समय पर ये उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें जिसका पता ये है – basiceducation.up.gov.in.

यह भी पढ़ें: यहां निकली हैं बंपर सरकारी नौकरियां 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link