UPPSC PCS Exam 2023 Notice Released For This Modification Know Details And Check Notice


UPPSC PCS 2023 Application Amended: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने कुछ समय पहले पीसीएस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके साथ ही इस साल की यूपी पीसीएस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इस बीच आयोग ने एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ बदलाव करते हुए एक और नोटिस जारी किया है. जो कैंडिडेट्स आवेदन कर रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया नोटिस देख सकते हैं जिसमें आवेदन के समय इस बात का ध्यान रखने के लिए कहा गया है.

क्या है मामला

यूपीपीएससी ने कुछ दिन पहले पीसीएस परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन रिलीज किया था. इस नोटिस में वे बदलाव करना भूल गए जो कमीशन ने हाल ही में लागू किया है. दरअसल इस साल से कमीशन ने पीसीएस परीक्षा पैटर्न बदला है और अब ऑप्शनल सब्जेक्ट की अनिवार्यता खत्म कर दी है. इसकी जगह दो जनरल नॉलेज के प्रश्न-पत्र जोड़ दिए गए हैं. लेकिन ये बात आयोग ने नोटिस में नहीं लिखी.

जारी हुआ था पुराने पैटर्न पर नोटिस

आयोग ने इस बात का जिक्र नये नोटिस में नहीं किया और उस बिंदु को लिखा रहने दिया जिसमें कहा गया था कि फॉर्म भरते समय वैकल्पिक विषय का कॉलम न भरने वालों का आवेदन रद्द हो जाएगा. बाद में आयोग ने इस गलती को सुधारा और दूसरा शॉर्ट नोटिस जारी किया. इस शॉर्ट नोटिस में उन्होंने लिखा कि कैंडिडटे्स के लिए दिए जरूरी निर्देशों में बिंदु 14 के हटा दिया जाए. बाकी नोटिस पहले की ही तरह रहेगा.

नहीं हुआ है और कोई बदलाव

इस प्वॉइंट के अलावा और कोई बदलाव कमीशन ने नोटिस में नहीं किया है. बाकी कैंडिडेट्स पुराने एप्लीकेशन के आधार पर ही आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की लास्ट डेट 06 अप्रैल 2023 है. इस बारे में डिटेल जानने के लिए यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – uppsc.up.nic.in पर जा सकते हैं.

नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ें: UGC NET फेज 4 परीक्षा का एडमिट कार्ड रिलीज 

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI



Source link