VIDEO: Ravindra Jadeja Bowled Steve Smith In IND Vs AUS 1st Test Australia Batsman Amazed


Steve Smith Bowled Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की शुरुआत हो चुकी है. सीरीज़ का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम शानदार लय में दिखाई दी. टीम ने पहले तो विपक्षी टीम को 177 रनों पर समेट दिया. इसके बाद दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने बल्लेबाज़ी करते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन भी जोड़ लिए. 

गेंदबाज़ी में टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का दबदबा कायम रहा. उन्होंने पंजा खोल आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पवेलियन भेज दिया. इसमें उन्होंने कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ को भी चलता किया. जडेजा ने स्मिथ को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. 

जडेजा की गेंद पर हैरान रहे गए स्टीव स्मिथ, देखें VIDEO

जडेजा पारी का 42वां और अपने स्पेल का 14वां ओवर फेंक रहे थे. इस ओवर की आखिरी गेंद उन्होंने स्टीव स्मिथ को फेंकी. स्मिथ ने इस गेंद को डिफेंस करना चाहा, लेकिन गेंद बैट और पैड के बीच से निकलकर उन स्टंप्स पर जा लगी. इस मूमेंट का वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. अपना विकेट गंवाने के बाद स्मिथ बिल्कुल हैरान दिखाई दिए. स्मिथ का रिएक्शन देखने वाला था. स्मिथ इस गेंद को बिल्कुल भी समझ नहीं पाए. स्मिथ ने अपनी टीम के लिए 37 रन जोड़े. 

जडेजा ने की शानदार वापसी

नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने शानदार वापसी की. उन्होंने इस पारी में 22 ओवर में 47 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. इसमें उन्होंने मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब और मर्फी को चलता किया. जडेजा ने करीब पांच महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की. जडेजा एशिया कप 2022 के दौरान चोटिल हुए थे. इस मैच से पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में एक मैच खेला था, जिसमें उन्होंने 7 विकेट चटकाए थे. 

 

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं आर अश्विन, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े





Source link