Virat Kohli And Anushka Sharma Spotted On The Dior Fall 2023 Mumbai Show Pics Goes Viral


Virat Kohli And Anushka Sharma: मुंबई में क्रिश्चियन डीओर शो में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ इसमें हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस इवेंट में कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हुईं जिसमें अभिनेत्री सोनम कपूर और अनन्या पांडे भी नजर आईं. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के पास इस इवेंट का आयोजन किया गया था.

इन सभी के अलावा इस इवेंट में ईशा अंबानी, राधिका मर्चेंट और श्वेता बच्चन जैसे लोग भी नजर आए थे. अनुष्का ने जहां पीले रंग की ड्रेस को पहन रखा था तो वहीं विराट कोहली फॉर्मल सूट में नजर आए थे. दोनों ही फोटो सोशल मीडिया पर आने के बाद काफी तेजी के साथ वायरल हो रही हैं.


अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को कुछ दिन पहले हुए इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर के इवेंट में भी साथ में देखा गया था. विराट कोहली 30 मार्च की सुबह ही डीओर इवेंट में हिस्सा लेने के लिए मुंबई पहुंचे थे, इससे पहले कोहली बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ थे, जहां वह कुछ दिन पहले ही आरसीबी टीम के साथ जुड़े थे. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन की शुरुआत 31 मार्च से होने जा रही है.

आरसीबी 2 अप्रैल को खेलेगी अपना पहला मुकाबला

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को आगामी आईपीएल सीजन में अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलना है. आरसीबी की टीम लंबे समय के अपने घर पर फिर से मुकाबला खेलने उतरेगी, जिसको लेकर टीम के फैंस भी पूरी तरह से तैयार हैं. इस बार आईपीएल अपने पुराने फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें एक टीम को अपने घर पर भी 7 मैच खेलने का मौका मिलेगा.

विराट कोहली से इस बार आरसीबी फैंस को काफी उम्मीदें कि वह अपने खेल के जरिए टीम को पहली बार विजेता बनाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें…

IPL 2023: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चैंपियन बनाएंगे ‘KGF’? विरोधी टीम को पल भर में कर सकते हैं चित





Source link