Virat Kohli’s 150 Runs: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में विराट कोहली शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने 1205 दिनों के बाद अपना टेस्ट शतक बनाया और अब वो 150 का आंकड़ा भी पार कर चुके हैं. किंग कोहली ने बड़े ही दिलकश अंदाज़ में लगातार 2 चौके लगाकर अपने 150 रन पूरे किए. कोहली ने कैमरून ग्रीन की गेंदों पर चौके लगाकर यह आंकड़ा पार किया. कोहली के इन शानदार शॉट्स का वीडियो बीसीसीआई की ओर से साझा किया गया.
इस तरह लगाए लगातार 2 खूबसूरत चौके
बीसीसीआई की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोहली ने 164वें ओवर की तीसरी और चौथी गेंदों पर शॉट लगाए. पहले उन्होंने ऑफ साइड पर खूबसूरत चौका लगाया और 149 रनों के स्कोर तक पहुंचे. इसके बाद, अगली गेंद पर उन्होंने शानदार तरीके से फ्लिक लगाकर चौका प्राप्त किया. कोहली के दोनों ही शॉट्स दर्शनीय थे. इस दूसरे चौके के साथ उन्होंने 150 का आंकड़ा पार किया. कोहली की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया मज़बूत स्तिथि में पहुंची.
Virat Kohli is on song here.
Back to back boundaries by him to get to his 150.#INDvAUS #TeamIndia @imVkohli pic.twitter.com/rEHsp7QvG8
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023
लंबे वक़्त बाद लगाया टेस्ट शतक
टेस्ट क्रिकेट में लंबे वक़्त बाद विराट कोहली के बल्ले से शतक निकला. इससे पहले, कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नंवबर, 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था. इसके बाद उन्हें कुल 23 टेस्ट और 1205 दिन लगे अपना टेस्ट शतक लगाने के लिए.
500 रनों के पार पहुंची टीम इंडिया
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और 480 रन बोर्ड पर लगाए. जवाब में टीम इंडिया ने चौथे दिन के तीसरे सेशन में 500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. टीम को यहां तक पहुंचाने में शुभमन गिल और विराट कोहली का शतक व अक्षर पटेल का अर्धशतक शामिल रहा. खबर लिखे जाने तक विराट कोहली क्रीज़ पर मौजूद हैं. अक्षर अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 79 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कोहली और अक्षर मे छठे विकेट के लिए 162 रन जोड़े.
ये भी पढ़ें…