Virat Kohli Equal MS Dhoni As He Become Part Of 295 Wins For India Sachin Tendulkar Has Been Part Of Wining Team 307 Times See Records


Virat Kohli’s Record: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े में खेले हए पहले वनडे मैच में 5 विकेट से जीत दर्ज की. केएल राहुल इस मैच के हीरो रहे. वहीं, दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली इस मैच में महज़ 4 रन ही बना सके थे. हालांकि इसके बाद भी उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली है और मास्टर ब्लास्टर के भी बेहद करीब पहुंच गए हैं. दरअसल, विराट कोहली भारत के लिए 295 बार ज्यादा जीत का हिस्सा रहे.

महेंद्र सिंह धोनी के बराबर पहुंचे किंग कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले मैच के ज़रिए कोहली 295 टीम इंडिया की जीत का हिस्सा रहे. यानी, कोहली ने अब तक अपने करियर में कुल 295 ऐसे मैच खेले हैं, जिसमें टीम इंडिया को जीत मिली है. धोनी भी इतने ही बार टीम की जीत में शामिल रहे हैं. वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. सचिन तेंदलुकर अपने करियर में 307 बार टीम की जीत में शुमार रहे हैं. इसके अलावा, रोहित शर्मा 276 जीत के साथ चौथे और युवराज सिंह 227 जीत के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 

भारत के लिए सबसे ज्यादा जीत का हिस्सा रहने वाले टॉप-5 खिलाड़ी

307 – सचिन तेंदुलकर. 
295 – विराट कोहली.
295 – एमएस धोनी.
276 – रोहित शर्मा.
227 – युवराज सिंह.

जल्द ही तोड़ देंगे सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड

गौरतलब कि विराट कोहली अब तक अपने करियर में कुल 46 वनडे शतक लगा चुके हैं. वहीं, दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 49 वनडे शतक लगाए थे. ऐसे में कोहली को सचिन के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सिर्फ 4 शतकों की ज़रूरत है. कोहली इस साल वनडे में चार शतक लगाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं और वो वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे. 

 

ये भी पढ़ें…

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में फैब-4 में पिछड़ते जा रहे हैं कोहली, अब विलियमसन भी आगे निकलने की कगार पर



Source link