Virat Kohli LBW DRS Bat Or Pad First Debate IND Vs AUS 2nd Test Social Media Reaction


Virat Kohli LBW DRS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दिल्ली में खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) को आउट दिए जाने को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस निराश हैं और यह निराशा सोशल मीडिया पर छलक रही है. फैंस अपनी भड़ास अंपायर्स पर निकाल रहे हैं. फैंस का कहना है कि अंपायर्स कभी भी विराट को सपोर्ट नहीं करते.

दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली ठीक-ठाक लय में नजर आ रहे थे. लंबे अरसे बाद उन्हें टेस्ट क्रिकेट में इतनी देर तक पिच पर टिके हुए देखा गया. वह 83 गेंद पर 44 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर मैथ्यू कुहनेमैन की एक गेंद पर विराट चूके और यह गेंद पैड पर जा लगी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपील की और विराट को आउट दे दिया गया. हालांकि, विराट ने फौरन DRS ले लिया. वह आश्वस्त थे कि गेंद ने पहले बल्ले का किनारा लिया है.

रिप्ले में सामने आया कि गेंद जब बल्ले के पास से गुजरी तो अल्ट्राएज में स्पाइक आया, लेकिन उसी समय गेंद पैड से भी टकरा रही थी. गेंद के बल्ले और बैट से टकराने की टाइमिंग में कोई अंतर नज़र नहीं आ रहा था. ऐसे में टीवी अंपायर ने इसे अंपायर्स कॉल करार दिया, जहां मैदानी अंपायर ने विराट को पवेलियन जाने का इशारा कर दिया. विराट के इस तरह आउट होने पर अब फैंस अंपायर्स पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. देखें रिएक्शंस…

यह भी पढ़ें…

Women’s T20 WC 2023: अब इंग्लैंड से होगा भारतीय टीम का अगला मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव मैच





Source link