Virat Kohli Only Player In Cricket History To Have Won Man Of The Match Awards In All Three Formats Against 4 Countries


India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मुकाबला कई मायनों में भारतीय फैंस के लिए काफी खास रहा. भले ही मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ लेकिन विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 28वें शतक के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए शानदार 186 रनों की पारी खेली. इस मैच के ड्रॉ पर खत्म होने के बाद कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

इस खिताब के साथ ही विराट कोहली के नाम एक और शानदार रिकॉर्ड वर्ल्ड क्रिकेट में जुड़ गया, जिसमें वह 4 अलग-अलग देशों के खिलाफ सभी फॉर्मेट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. विराट कोहली ने इससे पहले साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ सभी फॉर्मेट में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था.

विराट कोहली ने एक भारतीय खिलाड़ी के तौर पर अपनी इस पारी के दम पर सभी फॉर्मेट में 16वीं बार 150 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने में कामयाब हुए, जिसमें उन्होंने पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड की बराबरी की. अब कोहली से आगे इस मामले में सिर्फ पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 25 बार ऐसा कारनामा किया है.

सभी फॉर्मेट में 10 या उससे अधिक प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीतने वाले एक मात्र खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली को उनकी शानदार पारी के लिए मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब टेस्ट फॉर्मेट में 10वीं बार मिला है. इसी के साथ अब वह वर्ल्ड क्रिकेट में पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में 10 या उससे अधिक बार इस खिताब को अपने नाम किया है. विराट ने वनडे में 38 जबकि टी20 में 15 बार अब तक प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.

 

यह भी पढ़ें…

Virat Kohli के आलोचकों पर जमकर बरसे आमिर, कहा- ‘कौन लोग हैं, जो दिग्गज पर सवाल कर रहे हैं?’



Source link