Virat Kohli’s Controversial LBW Dismissal Cause Massive Social Media Uproar IND Vs AUS Latest News


IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली को जिस तरह आउट दिया गया, वह चर्चा का विषय बन गया है. विराट कोहली को दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में अंपायर ने LBW आउट करार दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क गए. सोशल मीडिया पर फैंस ने अंपायर के फैसले के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. दरअसल, रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद विराट कोहली के पैड नहीं, बल्कि बैट पर लगी थी, लेकिन इसके बावजूद अंपायर ने पूर्व भारतीय कप्तान को आउट करार दिया.

विराट कोहली को गलत आउट दिया गया?

विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया अंपायर के फैसले से बेहद नाखुश नजर आई, लेकिन क्या विराट कोहली को आउट देने का फैसला सही था? विराट कोहली का मानना था कि गेंद उसके पैड के बजाय बैट पर लगी है. अंपायर ने जब विराट कोहली को आउट करार दिया, उसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान ने रिव्यू लिया. टीवी रिप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद विराट कोहली के बैट पर लगी है, लेकिन इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने अंपायर्स कॉल का हवाला देते हुए मैदानी अंपायर के फैसले को सही ठहराया.

MCC का नियम क्या कहता है?

बहरहाल, टीवी रिप्ले पर नजर डालें तो साफ है कि आईसीसी नियमों के खिलाफ विराट कोहली को आउट करार दिया गया. एमसीसी के नियम 36.2.2 के मुताबिक, अगर गेंद पैड और बैट पर एक साथ लगती है तो इसे बल्ले पर गेंद लगना माना जाएगा. यानि नियम के मुताबिक विराट कोहली नॉटआउट थे, लेकिन अंपायर के फैसले के कारण उन्हें पवैलियन लौटना पड़ा. वहीं, इस मैच की बात करें तो भारतीय टीम पहली पारी में 262 रनों पर सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहली पारी के आधार पर 1 रनों की लीड मिली.

ये भी पढ़ें-

IND W vs ENG W: T20I के इतिहास में सबसे ज़्यादा मैच खेलने वाली खिलाड़ी बनीं हरमनप्रीत कौर, रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे

IND vs AUS: इससे पहले भी ऐसे LBW का शिकार हो चुके हैं विराट कोहली, जानिए तब अंपायर ने क्या दिया था फैसला?



Source link