Vishakha Singh Birthday: 'टीचर' बन 'सट्टा' भी लगा चुकी यह एक्ट्रेस, मुंहतोड़ जवाब देकर बंद की थी ट्रोल्स की बोलती



<p style="text-align: justify;"><strong>Vishakha Singh Unknown Facts:</strong> वैसे तो उन्होंने तेलुगू फिल्म से सिनेमा में अपना पहला कदम रखा. तमिल और कन्नड़ इंडस्ट्री में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन उन्हें असली पहचान हिंदी सिनेमा ने दी. बात हो रही है विशाखा सिंह की, जिनका जन्म 5 मई 1986 के दिन आबू धाबी में हुआ था. आबू धाबी में पैदा हुई विशाखा की पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बिजनेस स्टडीज में ग्रेजुएशन किया. साथ ही, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से पब्लिक रिलेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन डिप्लोमा भी किया. इसके बाद विशाखा ने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रख दिया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>2007 में हुई फिल्मी दुनिया में एंट्री</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि विशाखा सिंह साल 2007 के दौरान टीवी और प्रिंट के कई कॉमर्शियल विज्ञापनों में नजर आईं. इसी साल उन्होंने तेलुगू फिल्म गनापाकम से एक्टिंग डेब्यू किया. साथ ही, तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी अपनी अदाकारी के जलवे दिखाए. इसके बाद विशाखा ने बॉलीवुड फिल्मों में किस्मत आजमाने की कोशिश की और 2008 में फिल्म ‘हमसे जहां’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. इस फिल्म में विशाखा की एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया, लेकिन उन्हें साल 2010 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘खेले हम जी जान से’ की वजह से नोटिस किया गया.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जब टीचर बन लगाया सट्टा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">साउथ सिनेमा के साथ बॉलीवुड में विशाखा की एंट्री को काफी वक्त बीत चुका था, लेकिन उन्हें असली पहचान फिल्म फुकरे और फुकरे रिटर्न्स से मिली. दरअसल, इस फिल्म में वह अली फजल की गर्लफ्रेंड नीतू सिंह के किरदार में नजर आई थीं. विशाखा इस फिल्म में टीचर थीं, लेकिन उन्होंने अपने दोस्तों की मदद के लिए सट्टा भी लगाया था. फिलहाल, विशाखा ने फिल्मों से दूरी बना रखी है. उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि वह आजकल न्यूयॉर्क में हैं और एक क्रिप्टोकरेंसी कंपनी के लिए काम कर रही हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>जब ट्रोल्स को दिया करारा जवाब</strong></p>
<p style="text-align: justify;">विशाखा सिंह एक बार अश्लील कमेंट्स से भी रूबरू हो चुकी हैं. हालांकि, एक्ट्रेस ने इसका जमकर सामना किया और सोशल मीडिया यूजर को करारा जवाब दिया था. विशाखा ने लिखा था, ‘दम है तो फेसबुक प्रोफाइल पिक्चर में असली तस्वीर लगाकर कमेंट करो.’ इस बेबाक अंदाज के लिए विशाखा को सराहा गया था.</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/entertainment/bollywood/birthday-anniversary-special-gulshan-kumar-why-cassette-king-killed-by-underworld-in-mumbai-abu-salem-nadeem-saifi-all-you-need-to-know-2400115"><strong>Gulshan Kumar Birth Anniversary: ‘बहुत कर ली पूजा…’ 16 गोलियां और खेल खत्म, जानें क्यों हुआ था गुलशन कुमार का कत्ल?</strong></a></p>



Source link