<p style="text-align: justify;"><strong>Salman Khan Wants To Marry Juhi Chawla:</strong> सलमान खान के फैंस हमेशा उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं लेकिन उनकी ये इच्छा कभी पूरी नहीं हुई. ज्यादातर लोग मानते हैं कि सलमान खान शादी करना ही नहीं चाहते. लेकिन ऐसा नहीं है कि वो कभी शादी करना ही नहीं चाहते थे. सलमान खान का दिल कई हसीनाओं पर आया और उन्होंने शादी का प्रपोजल भी रखा. हालांकि बात बन नहीं पाई. </p>
<p style="text-align: justify;">इन दिनों सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खुद बताया है कि वो शादी करना चाहते थे. इतना ही नहीं इस वीडियो में सलमान खान ये भी बताते नजर आ रहे हैं कि वो शादी की इजाजत मांगने के लिए एक्ट्रेस के पिता के पास भी गए थे. 1990 के दशक के उनके एक पुराने इंटरव्यू की एक क्लिप सामने आई है जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने एक बार एक्ट्रेस जूही चावला के पिता से शादी के लिए उनका हाथ मांगा था. लेकिन दुर्भाग्य से, सलमान को उनके पिता ने अस्वीकार कर दिया था, जिन्होंने वास्तव में कभी नहीं बताया कि उन्हें क्यों ठुकराया गया.</p>
<p style="text-align: justify;">जूही ने 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की. एक ट्विटर यूजर ने सलमान के एक पुराने इंटरव्यू की एक छोटी क्लिप साझा की, जिसके कैप्शन में लिखा था, "यह सलमान खान (लाल दिल वाले इमोजी)." वीडियो में सलमान ने जींस और हैट के साथ प्रिंटेड ब्लू पोलो शर्ट पहनी हुई है. वह कहते हैं, "जूही बहुत प्यारी है. प्यारी लड़की है. मैंने उसके पिता से पूछा कि क्या वह उसे मुझसे शादी करने देंगे." इसपर इंटरव्यूअर ने पूछा, "आपने उनसे पूछा? उन्होंने क्या कहा?" सलमान कहते हैं, "नहीं." जब इंटरव्यूअर ने इसका कारण पूछा, तो सलमान ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि बिल फिट नहीं है."</p>
<blockquote class="twitter-tweet">
<p dir="ltr" lang="en">This salman khan ❤❤ <a href="https://t.co/GQP4fffpRu">pic.twitter.com/GQP4fffpRu</a></p>
— Arshi Siddiqui (@Arshi_E_Sid) <a href="https://twitter.com/Arshi_E_Sid/status/1634305499595444226?ref_src=twsrc%5Etfw">March 10, 2023</a></blockquote>
<p>
<script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script>
</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फैंस को पसंद आया सलमान खान ये अंदाज</strong></p>
<p style="text-align: justify;">फैंस ने ट्विटर पर वीडियो क्लिप पर कमेंट की और हैरानी जताई कि वह जिस लड़की के बारे में बात कर रहा है वह कौन है. एक ट्विटर यूजर ने कहा, "हार्टब्रेक मोमेंट (टूटा हुआ दिल इमोजी)." जबकि एक अन्य ने कहा, "..और उसके बाद उन्होंने किसी से शादी नहीं की. इतना आज्ञाकारी बच्चा." जूही और सलमान ने केवल अनिल कपूर और गोविंदा के साथ कॉमेडी दीवाना मस्ताना (1997) में साथ काम किया. डेविड धवन की फिल्म में सलमान का स्पेशल अपीयरेंस था. जूही और पति जय मेहता के दो बच्चे हैं, एक बेटी जाह्नवी और बेटा अर्जुन.</p>
<p style="text-align: justify;">सलमान को आखिरी बार शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ में एक कैमियो में देखा गया था. उन्होंने शाहरुख की पिछली फिल्म ‘जीरो’ (2018) में भी कैमियो किया था. वह अगली बार ‘किसी का भाई किसी की जान’ में दिखाई देंगे, जो 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज़ होगी. वह इस साल के अंत में <a title="कैटरीना कैफ" href="https://www.abplive.com/topic/katrina-kaif" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a> के साथ एक्शन ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/entertainment/regional-cinema/marathi-actress-bhagyashree-mote-sister-madhu-markandeya-dead-body-found-in-pune-police-investigating-2357433">मराठी एक्ट्रेस Bhagyashree Mote की बहन की संदिग्ध हालत में मौत, चेहरे पर मिले चोट के निशान</a></strong></p>
Source link
