Watch Indian Spinner R Ashwin Pulled Mohammed Shami’s Ears During IND Vs AUS 2nd Delhi Test See Video


Delhi Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जा रहा है. मैच का पहला दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 263 रनों पर ऑलआउट कर दिया. वहीं बाद में बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 21 रनों पर दिन समाप्त किया. पहले दिन भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी शानदार लय में दिखाई दिए. उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. 

अश्विन ने खींचे शमी के कान

इसी बीच, मैदान पर स्पिनर आर अश्विन का एक मज़ाकिया अंदाज़ देखने को मिला. दरअसल, अश्विन ने मैच के दौरान शमी के दोनों कान पकड़कर खींच दिए. कान खींचने पर पहले तो मोहम्मद शमी हैरान हुए, लेकिन बाद में वो भी हंसने लगे. इस मूमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अश्विन पीछे से शमी के दोनों कान पकड़कर खींच देते हैं. शमी पीछे मुड़कर अश्विन को देखकर हंसने लगते हैं. यह वाक़या पहली पारी के 75वें ओवर का है.

इस दौरान शमी ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन को आउट किया था. शमी ने उन्हें बोल्ड कर चलता किया था. नाथन अपनी इस पारी में 26 गेंदों में 10 रन बनाकर शमी का शिकार बने. उनकी इस छोटी सी पारी में कुल 2 चौके शामिल रहे. इसी दौरान टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी घेरा बनाकर खड़े थे और विकेट की खुशी मना रहे थे और उसी बीच अश्विन का यह मज़ाकिया अंदाज़ देखने को मिला. दोनों की इस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. अश्विन की इस हरतक पर कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा, “मुझे लगता है कि अगर आप अश्विन से थोड़ी देर बाद पूछेंगे तो वह कहेंगे कि वह दूसरी तरह की गेंद का अभ्यास कर रहे थे.”

नाबाद लौटे भारतीय ओपनर

ऑस्ट्रेलिया को 263 रनों पर ऑलआउट करने के बाद अपनी पहली पारी के लिए बल्लेबाज़ी करने टीम इंडिया ने 21 रन बनाकर पहला दिन खत्म किया. इस दौरान टीम के दोनों ही ओपनर रोहित शर्मा 13 और केएल राहुल 4 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे.

ये भी पढ़ें…

IND vs AUS: ‘हम लोग मिलकर एलन बॉर्डर को थम्स अप दिखाते हैं…’, वेंकटेश प्रसाद ने स्मिथ और लाबुशेन को किया ट्रोल





Source link