<p style="text-align: justify;"><strong>WBBSE WB Madhyamik Result 2023 Live:</strong> पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. वे छात्र जिन्होंने एग्जाम दिया है वे कुछ देर बाद वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर पाएंगे. अभी रिजल्ट का लिंक एक्टिव नहीं हुआ है. जिन वेबसाइट्स पर वेस्ट बंगाल बोर्ड दसवीं के नतीजे देखे जा सकते हैं, उनकी सूची नीचे दी गई है. इनमें से कहीं भी रिजल्ट देखने के लिए आपको कुछ इंतजार और करना होगा. जल्दी ही रिजल्ट का लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.</p>
<h3 style="text-align: justify;">ये रही रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट की लिस्ट</h3>
<p style="text-align: justify;">वेस्ट बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की माध्यमिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट देखने के लिए आप इनमें से किसी भी वेबसाइट पर जा सकते हैं – <strong>wbbse.wb.gov.in </strong>और<strong> wbresults.nic.in</strong>.</p>
<h3 style="text-align: justify;">नतीजे देखने के लिए ये स्टेप्स करें फॉलो</h3>
<ul style="text-align: justify;">
<li>रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी wb.gov.in पर या wbresults.nic.in पर.</li>
<li>यहां होमपेज पर WB Madhyamik Result 2023 नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.</li>
<li>ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालने होंगे.</li>
<li>क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.</li>
<li>इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.</li>
<li>यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल सकते हैं.</li>
</ul>
<h3 style="text-align: justify;">इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा</h3>
<p style="text-align: justify;">इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं का आयोजन फरवरी से मार्च महीने के बीच किया गया था. पेपर की ड्यूरेशन तीन घंटे थी और 15 मिनट अतिरिक्त पेपर पढ़ने के लिए दिए गए थे. एग्जाम राज्यभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित किया गया था.</p>
<h3 style="text-align: justify;">इतने छात्रों ने लिया था परीक्षा में भाग</h3>
<p style="text-align: justify;">इस साल डब्ल्यूबी माध्यमिक परीक्षा 2023 में करीब 6,98,628 स्टूडेंट्स ने भाग लिया है. अगर पिछले साल से तुलना करें तो ये संख्या काफी कम है. कुछ ही देर में नतीजे चेक किए जा सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. <a title="ये रहा रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक. " href="https://www.abplive.com/exam-results/wb-madhyamik-result-5e66154f3721c.html" target="_blank" rel="noopener">ये रहा रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक. </a></p>
Source link
