WhatsApp Web Beta User Gets Redesignes Chat Sharsheet And Emoji Panel Check Details


WhatsApp Web Update: यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए मेटा लगातार वॉट्सऐप को मोबाइल, टेबलेट, डेस्कटॉप और वेब यूजर्स के लिए री-डिजाइन और इसमें नए फीचर्स जोड़ रहा है. कुछ समय पहले वॉट्सऐप ने वेब यूजर्स के लिए ‘ज्वाइन बीटा प्रोग्राम’ की शुरुआत की थी. अब कंपनी ने वेब बीटा यूजर्स को दो नए अपडेट दिए हैं जो जल्द आम वेब यूजर्स को भी मिलेंगे.

ये है अपडेट 

वॉट्सऐप के डेवलपमेंट पर नजर बनाए रखने वाली वेबसाइट Wabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप जल्द वेब यूजर्स को री-डिजाइन की हुई चैट शेयरशीट और इमोजी पैनल देने वाला है. फ़िलहाल ये दो अपडेट कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए जारी किए गए हैं. अगर आपने वॉट्सऐप वेब का बीटा प्रोग्राम ज्वाइन किया हुआ है तो आपको भी ये अपडेट दिखने लगेंगे. आपकी सुविधा के लिए हम यहां अपडेट की तस्वीर जोड़ रहे हैं.

इससे पहले ऐप पर होता ये था कि इमोजी पैनल पर क्लिक करते ही ये पूरी स्क्रीन पर फ्लैश होने लगता था. इसी तरह चैट शेयरशीट भी अभी अलग तरह से दिखती है जो जल्द बदलने वाली है. यानि इसका UI कंपनी ने बदल दिया है. नए अपडेट में इमोजी पैनल पूरी स्क्रीन में आने के बजाय एक साइड पर फ्लैश होता है जो यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है.

live reels News Reels

रोलआउट हुआ चैट लॉक फीचर 

वॉट्सऐप ने कुछ समय पहले चैट लॉक फीचर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए जारी कर दिया है. इसकी मदद से यूजर्स अपनी saucy चैट्स को छिपा सकते हैं. चैट को लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट के ऑप्शन को ऑन करना होगा और ये करते ही चैट एक सेपरेट फोल्डर में शिफ्ट हो जाएगी. लॉक की हुई चैट का कोई अपडेट या मैसेज नोटिफिकेशन में नहीं दिखेगा, इसके लिए यूजर्स को लॉक फोल्डर को खोलना होगा.

यह भी पढ़ें: YouTube अकाउंट को Smart TV पर किया है कनेक्ट तो अब स्किप नहीं कर पाएंगे Ads, ये है अपडेट



Source link