‎Womens IPL Auction 2023 Live Updates WPL Auction Teams List Live Streaming Sold Unsold Players Name


Women IPL Auction 2023 Live Streaming Sold Unsold Players List: क्रिकेट फैंस के लिए आज काफी बड़ा दिन है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार आज (13 फरवरी) महिला आईपीएल की पहली नीलामी होने जा रही है. मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में दोपहर 2.30 बजे से वुमेंस प्रीमियर लीग यानी महिला आईपीएल की नीलामी शुरू होगी. 

महिला प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन के लिए 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इस ऑक्शन में 5 फ्रेंचाइजियों के पास कुल 90 स्लॉट खाली हैं. बता दें कि WPL 2023 ऑक्शन के लिए देश-दुनिया की करीब 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. इन 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. 163 विदेशी खिलाड़ियों में 8 प्लेयर्स एसोसिएट देशों से भी हैं. 

जिन 409 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए चुना गया है, उनमें से 202 खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं, जबकि 199 खिलाड़ियों का अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं हुआ है.

एक फ्रेंचाइजी चुन सकती है ज्यादा से ज्यादा 18 प्लेयर

WPL के पहले सीजन में 5 टीमें होंगी. ऐसे में इस बार ऑक्शन में इन्हीं पांच टीमों की फ्रेंचाइजी अपनी-अपनी स्क्वाड चुनेंगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में 15 से 18 खिलाड़ियों को रख सकती है. ऐसे में कम से कम 75 और ज्यादा से ज्यादा 90 खिलाड़ियों की नीलामी हो सकेगी. हर फ्रेंचाइजी अपनी स्क्वाड में ज्यादा से ज्यादा 6 विदेशी खिलाड़ी खरीद सकती है.

ऑक्शन पर्स में कुल 60 करोड़ रुपए

हर फ्रेंचाइजी के पर्स में ऑक्शन के लिए 12-12 करोड़ रुपए होंगे. यानी कुल 60 करोड़ रुपए दांव पर होंगे. हर फ्रेंचाइजी को कम से कम 9-9 करोड़ रुपए ऑक्शन में खर्च करना अनिवार्य है. वैसे, उम्मीद की जा रही है कि नीलामी के दौरान सभी फ्रेंचाइजी का पर्स पूरा-पूरा खाली हो सकता है. इस ऑक्शन में 24 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 50 लाख रुपए है. वहीं, 30 खिलाड़ियों की बेस प्राइस 40 लाख रुपए रखी गई है. इसके बाद 30, 20 और 10 लाख बेस प्राइस वाली खिलाड़ी भी हैं.

इन खिलाड़ियों पर हो सकती है पैसों की बारिश

भारतीय खिलाड़ियों में हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह पर जमकर पैसों की बारिश हो सकती है. वहीं विदेशी खिलाड़ियों में ताहिला मैक्ग्रा, सोफी डिवाइन, एलिसा हिली, एलिसी पैरी, नेट शीवर, हैली मैथ्यूज़, शबनीम इस्माइल, बेथ मूनी और सोफी एकलस्टोन जैसी दिग्गज खिलाड़ियों की बोली करोड़ों में जा सकती है.

कहां देखें लाइव ऑक्शन?

स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर इस ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर देखा जा सकेगा.



Source link