Women’s T20 World Cup 2023 India Vs Ireland Match Date Live Telecast Streaming INDW Vs IREW Full Squads When And Where To Watch


India vs Ireland: महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपने शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत के बाद तीसरे मैच में इंग्लैंड के हाथों शिकस्त खानी पड़ी. शनिवार रात को भारतीय टीम को मिली 11 रन की शिकस्त ने अब ग्रुप-बी में सेमीफाइनल की रेस रोचक बना दी है. अब भारतीय टीम के लिए इस ग्रुप का आखिरी मैच जीतना अहम हो गया है. यह मुकाबला उसे आयरलैंड के खिलाफ खेलना है.

ग्रुप-बी से जहां इंग्लैंड का सेमीफाइनल खेलना लगभग तय हो गया है, वहीं भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ना होगा. भारतीय टीम इन दोनों से तो अपने मुकाबले जीत चुकी है लेकिन अब उसे आयरलैंड के खिलाफ जीत के साथ ही पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के आगामी मैचों के नतीजे अपने पक्ष में रहने की भी दुआ करनी होगी.

आयरलैंड के खिलाफ भारी है भारतीय टीम का पलड़ा
आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में भारतीय महिला टीम को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ेगा. दरअसल, इस वर्ल्ड कप में आयरलैंड अपने तीनों मुकाबले हार चुकी है. वहीं, भारतीय टीम को महज इंग्लैंड के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज को भारतीय टीम ने आसानी से हरा दिया था. महिला टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में भी भारतीय टीम आयरलैंड के मुकाबले बहुत बेहतर है. रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे पायदान पर है, वहीं आयरलैंड की टीम 10वें पायदान पर है. दोनों टीमों के बीच अब तक एक मुकाबला हुआ है और यह मुकाबला भी भारतीय टीम के नाम ही रहा है.

कब और कहां देखें मैच?
भारत और आयरलैंड की टीमों के बीच यह मुकाबला गकेबेरहा के सेंट जॉर्ज पॉर्क में खेला जाएगा. 20 फरवरी को भारतीय समयानुसार, शाम 6.30 बजे दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा. डिजनी+हॉट स्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी.

कैसी है दोनों टीमों की स्क्वाड?

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे.

आयरलैंड टीम: लौरा डिलेनी (कप्तान), जॉर्जिना डेम्पसी, एमी हंटर, शौना कावांग, अर्लिन कैली, गैबी लेविस, लुईस लिटिल, सोफी मैक्मोहन, जेन मैग्वायर, कारा मुरै, लीह पॉल, ओरला प्रेंडरगास्ट, रचेल डिलेनी, एमर रिचर्डसन, मैरी वॉलड्रॉन.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: शानदार गेंदबाजी के साथ दिल भी जीत ले गए शमी, देखें मैदान में घुसे शख्स को कैसे पिटाई से बचाया



Source link