World Giants Set A Target Of 148 Runs In Front Of Asia Lions In The Final Match Of Legends League Cricket


World Giants vs Asia Lions: लीजेंड्स लीग क्रिकेट का फाइनल मैच खेला जा रहा है. इस मैच में वर्ल्ड जॉइंट्स और एशिया लॉयंस की टीमें आमने-सामने हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जॉइंट्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाए. इस तरह एशिया लॉयंस के सामने फाइनल मैच जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य है. वर्ल्ड जॉइंट्स के लिए ऑलराउंडर जैक कैलिस ने सबसे ज्यादा 78 रन बनाए. इस खिलाड़ी अपनी पारी में 5 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके अलावा रॉस टेलर ने 33 गेंदों पर 32 रनों का योगदान दिया. इससे पहले वर्ल्ड जॉइंट्स के कप्तान शेन वॉटसन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.

जैक कैलिस और रॉस टेलर ने संभाली पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वर्ल्ड जॉइंट्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही. वर्ल्ड जॉइंट्स के 3 बल्लेबाज 19 रनों के स्कोर पर पवैलियन लौट चुके थे, लेकिन इसके बाद जैक कैलिस और रॉस टेलर के बीच 92 रनों की पार्टनरशिप हुई. वहीं, एशिया जॉइंट्स के गेंदबाजों की बात करें तो अब्दुर रज्जाक सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. अब्दुर रज्जाक ने 4 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा तिसारा परेरा ने 1 विकेट अपने नाम किया. हालांकि, तिसारा परेरा महंगे साबित हुए. तिसारा परेरा के 4 ओवर में वर्ल्ड जॉइंट्स के बल्लेबाजों ने 33 रन बटोरे.

एशिया लॉयंस के सामने है 148 रनों का लक्ष्य

इससे पहले एशिया लॉयंस ने एलिमिनेटर मैच में इंडिया महाराजा को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, इंडिया महाराजा एशिया लॉयंस के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में हारकर फाइनल के लिए क्वॉलीफाई नहीं कर सकी. बहरहाल, एशिया लॉयंस के सामने लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट जीतने के लिए 148 रनों का लक्ष्य है. हालांकि, देखना दिलचस्प होगा कि एशिया लॉयंस के बल्लेबाज किस तरह के खेल का नजारा पेश करते हैं. इससे पहले इंडिया महाराजा के खिलाफ एशिया लॉयंस के बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की नजारा पेश किया था. खासकर, ओपनर उपुल थरंगा ने खासा प्रभावित किया था.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: IPL से पहले इशांत शर्मा ने उमरान मलिक को दी खास सलाह, कहा- तुम्हारा काम रन बचाना नहीं, बल्कि…



Source link