WPL 2023 Auction These Five Players May Get Highest Amount In Women’s IPL


महिला प्रीमियर लीग यानी महिलाओं का आईपीएल अगले महीने 4 मार्च से शुरू होने वाला है. इस लीग के लिए 13 फरवरी 2023, को मुंबई में ऑक्शन का आयोजन होने वाला है. इस ऑक्शन में विश्वभर के कुल 409 खिलाड़ियों के नाम आने वाले हैं, जिनमें 246 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल होंगे. आइए हम आपको उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनपर सबसे बड़ी बोलियां लग सकती हैं. फोटो सोर्स – आईसीसी क्रिकेट, ट्विटर



Source link