WTC Final 2023 India Vs Australia Know The Details Of All Major Finals Between IND Vs AUS


WTC Final: भारतीय क्रिकेट टीम लगातार दूसरी बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गई है. इस चैंपियनशिप के पहले सत्र में भी भारत फाइनल में पहुंची थी, जहां न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से इंग्लैंड के ओवल में होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में जब भी किसी आईसीसी इवेंट का फाइनल मैच होता है तो उसकी चर्चा पुरी दुनिया में होती है. आइए हम आपको अपने इस आर्टिकल में बताते हैं कि क्रिकेट के आईसीसी और किसी भी बड़े फाइनल्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम कितने बार आमने-सामने आई है.

आईसीसी पुरुष वनडे वर्ल्ड कप 2003

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी इवेंट्स के फाइनल्स में पहली बार साल 2003 यानी करीब 20 साल पहले आमने-सामने आई थी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया था.

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2004-05

दूसरी बार भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2004-05 के फाइनल में आमने-सामने आई थी. उस फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 98 रनों से हराकर वर्ल्ड कप जीत लिया था.

अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप 2012

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरी बार 2012 में हुए अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थी. उस फाइनल मैच में भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को किसी आईसीसी फाइनल में हराया था. भारत की अंडर-19 टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप 2018

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम चौथी बार 2018 में हुए अंडर-19 पुरुष वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थी. उस फाइनल मैच में भारत की अंडर-19 पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2020

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम आईसीसी फाइनल में पांचवी बार 2020 में हुए महिला टी-20 वर्ल्ड कप में आमने-सामने आई थी. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रनों से हराकर वर्ल्ड कप जीता था.

कॉमनवेल्थ गेम्स, 2022

2022 में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला क्रिकेट फाइनल्स में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम एक बार फिर आमने-सामने आई थी, लेकिन उस मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 9 रनों से हरा दिया था.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम सातवीं बार किसी आईसीसी फाइनल्स में आमने-सामने होंगी. अब देखना होगा कि क्या भारत की टीम 20 साल पहले मिली शर्मनाक हार का बदला ले पाएगी या नहीं.

यह भी पढ़ें: Kohli Health Update: रोहित ने दिया कोहली का हेल्थ अपडेट, अनुष्का ने किया था बीमारी का खुलासा



Source link